पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने आज उस अपराध को स्विकार कर लिया है जिसे लेकर वो पिछले छह सालों से मुकर रहे थे.


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने खुद पर लगे स्पॉट-फिक्सिंग के आरोप को स्वीकार कर लिया है. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इस आरोप में दानिश के एसेक्स टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी मेर्विन वेस्टफील्ड भी शामिल थे.


पाकिस्तान के 37 वर्षीय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी दानिश ने 'अल जजीरा' को दिए बयान में कहा, "मेरा नाम दानिश कनेरिया है और मैं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2012 में मुझ पर लगाए गए दो आरोपों को स्वीकार करता हूं."


दानिश ने कहा, "मैंने खुद को बेहद मजबूत बनाते हुए यह फैसला लिया है, क्योंकि आप झूठ के साथ जीवन नहीं जी सकते."


स्पॉट-फिक्सिंग के मामले में दानिश को 2010 में वेस्टफील्ड के साथ गिरफ्तार किया गया था लेकिन सबूतों की कमी के कारण दोनों को छोड़ दिया गया. इतने वर्षो में दानिश इन आरोपों से स्वंय को बचाते फिर रहे थे. हालांकि, उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था.


एक वक्त पर पाकिस्तान टीम के स्टार स्पिनर रहे दानिश कनेरिया ने बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाला. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 261 विकेट चटकाए. वहीं 18 वनडे मुकाबलों में भी उनके नाम 15 विकेट रहे.


भारत के खिलाफ तो इस गेंदबाज़ ने 43 विकेट अपने नाम किए.