भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को लगता है कि रिषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी पर दबाव डालना ठीक नहीं है और टीम मैनेजमेंट को उनका सपोर्ट करना चाहिए. पंत ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना शुरू कर दिया है. 21 साल के इस क्रिकेटर ने टेस्ट में अच्छा किया है लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ये खिलाड़ी उनता शानदार प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. वहीं पंत को शॉट चयन पर भी अब सवाल उठ रहे हैं.
रिपोर्टर से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि, '' अगर आप एक युवा खिलाड़ी पर ही फोकस कर रहे हैं जो 1 साल पहले ही आया तो जाहिर सी बात है वो दबाव महसूस करेगा. छोटे वक्त में पंत ने दो शतक लगाए हैं. अगर आपको उसका शॉट सेलेक्शन पसंद नहीं है तो इसमें वो खिलाड़ी कुछ नहीं कर सकता क्योंकि उसका खेलने का अंदाज ही वही है. अगर आप उसे मौका दे रहे हैं तो उसे थोड़ा सपोर्ट भी करें.
उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि रवि शास्त्री को भी उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. ये टीम मैनेजमेंट का काम है कि वो खिलाड़ियों से बात करे और शॉट सेलेक्शन को ठीक करवाए.
एमएस धोनी को लेकर गंभीर ने कहा कि, '' मैं पहले ही कह चुका हूं कि रिटायरमेंट का प्लान उनका खुद का है. सेलेक्टर्स को धोनी से बात करनी चाहिए क्योंकि अगर आपको भारत के लिए खेलना है तो आप अपने हिसाब से सीरीज नहीं चुन सकते.''
धोनी मैच खेलने के लिए अपने हिसाब से सीरीज नहीं चुन सकते: गौमत गंभीर
ABP News Bureau
Updated at:
27 Sep 2019 08:32 AM (IST)
गौतम गंभीर ने धोनी और पंत को लेकर कहा है कि पंत का सपोर्ट टीम मैनेजमेंट को करना चाहिए तो वहीं धोनी को अपने हिसाब से सीरीज नहीं चुननी चाहिए क्योंकि इससे पंत पर दबाव आएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -