रिटायरमेंट को लेकर शोएब अख्तर ने एबी डिविलियर्स पर किया हमला, कहा- तुमने देश से बढ़कर पैसे को अहमियत दी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान पर निशाना साधते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने देश से ऊपर पैसे को चुना और इसलिए उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले रिटायरमेंट का एलान किया था.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. शोएब ने वर्ल्ड कप से पहले रिटायरमेंट को लेकर डिविलियर्स पर निशाना साधा है. अपने यूट्यूब चैनल में अख्तर ने डिविलियर्स के वर्ल्ड कप रिटायरमेंट टाइमिंग को लेकर कहा है कि डिविलियर्स ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो सुर्खियों में रहना चाहते थे.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान पर निशाना साधते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने देश से ऊपर पैसे को चुना और इसलिए उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले रिटायरमेंट का एलान किया था. अख्तर ने आगे कहा कि, '' डिविलियर्स ने हाल ही में रिटायरमेंट का एलान किया था लेकिन अब जब वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है तभी डिविलियर्स ने ऐसा बयान क्यों दिया.''
अखत्तर ने आगे कहा कि लोगों को ये नहीं भूलना चाहिए कि एबी डिविलियर्स पर आईपीएल और पीएसएल कॉन्ट्रैक्ट्स छोड़ने का दबाव था और ये कहा जा रहा था कि उन्हें जल्द से जल्द वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध होना होगा. हालांकि उन्होंने इस दौरान आईपीएल और पीएसएल को चुना. तो यहां पर जाहिर सी बात है वो पैसे पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे.
अख्तर ने आगे कहा, ' जब आपने फैसला कर लिया तब बंदा मर्द का बच्चा बनता है और मर्द का बच्चा तब बनता है जब पैसा छोड़ देता है.' ' मुझे ICL खेलने के लिए पैसे दिए जा रहे थे वहीं पीसीबी ने कहा था कि वो मुझपर बैन लगा देंगे लेकिन मैंने उनसे यही कहा कि मेरे लिए सबसे जरूरी मेरा देश है.'
शोएब ने आगे कहा कि इसलिए पैसे के पीछे मत भागो तुमने काफी पैसे कमा लिए हैं. इतने सालों तक अपने देश के लिए खेलने के बाद लोग इन आखिरी दो सालों में ही आपको याद करते हैं.