पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ 'बिग 3' मॉडल वाले आइडिया से संतुष्ट नहीं है जिसमें ये कहा गया है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तीन ऐसे देश हैं जो आय और शेयर ऑफ प्रॉफिट में शासन करेंगे. वॉ ने कहा कि अगर इन तीनों देशों को ही फायदा मिलता रहा तो क्रिकेट जिंदा नहीं रह पाएगा. हम सबको मिलकर जिम्बाब्वे, आयरलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश की मदद करनी होगी. इन देशों को भी पैसे की जरूरत है. मुझे पता है कि ये बिजनेस है और बिग 3 को सबसे ज्यादा पैसे चाहिए लेकिन इसमें क्या खेल जीवित रह पाएगा. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि सब अच्छा हो तो इन देशों के साथ हमें अपने फायदे बांटने होंगे.


वॉ इस बात पर भी संतुष्ट नहीं हुए कि टेस्ट मैचों को सिर्फ 4 दिनों का कर दो. इससे टेस्ट मैच तो खत्म होंगे ही साथ में इसकी क्वालिटी भी गिरेगी.

वॉ ने आगे कहा कि इस दौरान काफी बदलाव किए जा रहे हैं. हालांकि इसमें कुछ गलत नहीं है. कुछ बेहतरीन मैच पांचवें दिन तक जाते हैं. ऐसे में अगर क्रिकेट को 5 से 4 दिन का कर दिया जाए तो क्रिकेट का स्टैंडर्ड पूरी तरह से गिर जाएगा. स्पिनर्स खत्म हो जाएंगे.

पूर्व कप्तान ने डे नाइट टेस्ट की तारीफ की और कहा कि ये एक बेहतरीन चैलेंज है और दोनों टीमों के लिए मौका है कि वो इस तरह के क्रिकेट का आनंद ले और इस बेहतर ढंग से खेलें.

उन्होंने आगे कहा कि डे नाइट टेस्ट आज के क्रिकेटर्स के लिए एक शानदार मौका है. एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट टेस्ट को नहीं भूल सकता. ऐसे में भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया आएगी तो टीम के लिए एक चैलेंज होगा. वर्ल्ड क्रिकेट के लिए काफी अच्छा लम्हा होगा ये और मैं काफी खुश हूं कि भारत डे नाइट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हो गया.