Rohit Sharma Retirement: भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने के बाद रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया था. उनकी उम्र को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. हालांकि, इस बीच हिटमैन ने खुद रिटायरमेंट का प्लान रिवील कर दिया है. 


गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले साफ कर दिया था कि आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (अगर भारत पहुंचता है तो) और आईसीसी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में ही खेलेगी. हालांकि, जय शाह ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप की बात नहीं की. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि हिटमैन 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक ही वनडे फॉर्मेट खेलेंगे. हालांकि, अब रोहित ने सारी कंफ्यूज़न खुद दूर कर दी है. 


14 जुलाई को डलास में हुए एक कार्यक्रम में जब रोहित शर्मा से वनडे और टेस्ट के संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया तो हिटमैन ने कहा कि वह बहुत आगे का नहीं सोचते हैं, लेकिन अभी फैंस उन्हें काफी खेलते देखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है. रोहित के जवाब पर कार्यक्रम में मौजूद फैंस ने खूब तालियां बजाईं. 


यहां देखें इवेंट में क्या बोले रोहित शर्मा






दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन 


बता दें कि 2021 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार गई थी. हालांकि, हिटमैन ने 2024 टी20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बना दिया. भारत ने 13 साल बाद आईसीसी का खिताब जीता. वहीं टीम इंडिया के नाम दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब हुआ.