दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का नाम सुनकर चौक जाएंगे आप, जानें ऋषभ पंत के बदले किसे मिलेगी कमान
Delhi Capitals New Captain: दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया है. ऐसे में अब दिल्ली को नए कप्तान की तलाश है. खबर है कि दिल्ली ने नए कप्तान को लेकर फैसला कर लिया है.
Delhi Capitals New Captain 2025: दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट आईपीएल 2025 के लिए एकदम नई टीम बनाने की तैयारी कर रही है. फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है. दिल्ली ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को भी रिलीज कर दिया है. ऐसे में फ्रेंचाइजी को नए कप्तान की तलाश है.
खबरों की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान तय कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली अब ऋषभ पंत की जगह अक्षर पटेल को कप्तानी सौंपने जा रही है. हालांकि, अभी दिल्ली कैपिटल्स ने आधिकारिक रूप से इसका एलान नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स से यह जानकारी सामने आई है.
दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के बीच खराब रिश्ते की खबर पहले ही सामने आई थी. कुछ समय पहले ऋषभ पंत ने ऑक्शन में जाने को लेकर एक ट्वीट भी किया था. हालांकि, तब सभी उसे एक मजाक समझे थे. लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि पंत और दिल्ली के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. फिर दिल्ली ने जब पंत को रिलीज कर दिया तो तमाम अटकलें और रिपोर्ट्स सही साबित हुईं.
दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये में, कुलदीप यादव को 13.25 करोड़ रुपये में, ट्रस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये और अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. हालांकि, आईपीएल 2025 में दिल्ली का कप्तान कौन होगा, इसे लेकर फ्रेंचाइजी ने कोई एलान नहीं किया है.
आईपीएल 2025 के लिए हर टीम के पास 120 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू है. इसी में से सभी टीमों को ज्यादा से ज्यादा कुल छह खिलाड़ी रिटेन करने थे. दिल्ली कैपिटल्स ने कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. दिल्ली ने 120 करोड़ में से 43 करोड़ 75 लाख रुपये चार खिलाड़ी रिटेन करने में खर्च कर दिए हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स के पास आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 76.25 करोड़ रुपये होंगे.