Watch: भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान रोहित शर्मा से मिलने मैदान के अंदर घुसा युवा फैन, वीडियो वायरल
IND vs ZIM 2022: भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
![Watch: भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान रोहित शर्मा से मिलने मैदान के अंदर घुसा युवा फैन, वीडियो वायरल Young fan intercedes at the ground to meet Rohit Sharma during India Zimbabwe match video goes viral on social media Watch: भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान रोहित शर्मा से मिलने मैदान के अंदर घुसा युवा फैन, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/cc81d0b472b2f817ee3435d5dcd478ea1667745927457428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma Viral Video: रविवार को भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 71 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने टेबल टॉपर के तौर पर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. अब भारतीय टीम 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड में खेला जाएगा. वहीं, भारत-जिम्बाब्वे मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच के दौरान मैदान में घुसा युवा फैन
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवा फैन सुरक्षाकर्मी को चकमा देने के बाद ग्राउंड के अंदर चला गया. साथ ही ग्राउंड में जाने के बाद वह फैन अपने हीरो रोहित शर्मा से मिला. बहरहाल, इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब यह युवा फैन रोहित शर्मा से मिला तो उसकी आंखों में आंसू थे. हालांकि, सुरक्षा कारणों के कारण वह बहुत देर तक रोहित शर्मा के साथ समय नहीं बिता सका.
Little fan didn't get chance to meet Rohit Sharma... Nice gesture from Captain Rohit he talked with him...#RohitSharma𓃵 #T20worldcup22 #T20WorldCup pic.twitter.com/eQ4Pw6UJt2
— 𝖲𝖺𝗎𝗋𝖺𝖻𝗁🤍 (@Cricket_Gyaani_) November 6, 2022
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
रोहित शर्मा के मिलने के लिए जैसे ही युवा फैन मैदान के अंदर घुसा, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा लिया. उस युवा फैन को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ने के बाद मैदान से बाहर किया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि आज भारतीय टीम का मैच जिम्बाब्वे के साथ था. इस मैच में टीम इंडिया जिम्बाब्वे को बड़े अंतर से हराकर ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)