कल रात भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत की रेखा पार नहीं कर सकी. इस वजह से एशिया कप सुपर फोर में दोनों टीमों का ये आखिरी मैच टाई पर खत्म हुआ.
अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 252 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम इंडिया 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑल-आउट हो गई. इस जीत से महरूम रहने के बाद लाखों भारतीय फैंस निराश हो गए. लेकिन एक फैन ऐसा रहा जिसके मासूम चेहरे ने लाखों क्रिकेट फैंस और भारतीय क्रिकेट टीम के भी दिल तोड़ दिए.
जी हां, हम बात कर रहे हैं उस नन्हे फैन की जिसकी उम्मीद कल रात धराशायी हो गईं. कल रात जैसे ही राशिद खान ने रविन्द्र जडेजा का कैच पकड़ा तो एक नन्हा सरदार बच्चा बुरी तरह से मैदान पर रोने लगा. उस बच्चे को उसके पिता तसल्ली देते रहे लेकिन वो बच्चा भारत की हार से इस कदर निराश था कि वो किसी के समझाए नहीं समझ रहा था.
जिसके बाद उस बच्चे का ये मासूम वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. इतना ही नहीं मैदान पर इस बच्चे को रोता देख टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें फोन कर तसल्ली दी. जिसके बाद ये बच्चा खुश हुआ.
इस वीडियो को कई लोगों ने देखा और इस पर अपनी प्रतिक्रियाए दीं. हरभजन सिंह से लेकर कई लोगों ने इस बच्चे का स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीट किया और उसे तसल्ली दी. जिसपर इस नन्हे बच्चे के पिता ने भी भारतीय क्रिकेटर्स को शुक्रिया अदा किया.
आपको बता दें कि ये नन्हा बच्चा दुबई में एमएस धोनी की क्रिकेट अकेडमी में कोचिंग लेता है. खुद उनके पिता अमनप्रीत सिंह ने अपने ट्विटर पर भुवनेश्वर से फोन पर बात करते अपने बेटा का फोटो ट्वीट कर बताया कि भुवी ने इससे बात की.
इतना ही नहीं भज्जी के ट्वीट पर भी उन्होंने लिखा, 'भज्जी पाजी वो अब खुश हैं और फाइनल की ओर देख रहा है. भुवनेश्वर का आभारी हूं कि उन्होंने फोन करके इसे समझाया. हम फाइनल में फतेह कर वापसी करेंगे.'
वहीं एक ट्विटर हैंडल ने 'इस बच्चे की रोती हुई तस्वीर के साथ लिखा था कि अगर ये बॉलीवुड में होता तो ये बच्चा 15 साल के बाद इंडिया का बेस्ट स्पिनर बनकर पूरी अफगिनास्तान टीम को डक पर आउट करता.'
जिसे जवाब देते हुए इस बच्चे के पिता ने लिखा, 'ये फिलहाल एमएस धोनी क्रिकेट अकेडमी दुबई में ट्रेनिंग ले रहा है. आपकी उम्मीद एक दिन ज़रूर सफल होगी. भले ही गेंदबाज़ी से नहीं तो बल्ले से ये ज़रूर मैच खत्म करेगा.'