डीविलियर्स ने दिए सफलता के मंत्र, कहा- सफल होने के लिए लेने होंगे कड़े फैसले
विश्व कप से पहले अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान करने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डीविलियर्स ने युवाओं को सफलता का मंत्र दिया है. उनका कहना है कि युवा खिलाड़ियों को सफल होने के लिए अपने खेल पर ध्यान देने और एकाग्र होने की जरूरत है.
![डीविलियर्स ने दिए सफलता के मंत्र, कहा- सफल होने के लिए लेने होंगे कड़े फैसले young players need to make tough choices in order to succeed says ab de villiers डीविलियर्स ने दिए सफलता के मंत्र, कहा- सफल होने के लिए लेने होंगे कड़े फैसले](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/06/a1WMwJaWcd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विश्व कप से पहले अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान करने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डीविलियर्स ने युवाओं को सफलता का मंत्र दिया है. उनका कहना है कि युवा खिलाड़ियों को सफल होने के लिए अपने खेल पर ध्यान देने और एकाग्र होने की जरूरत है.
उनका कहना है कि युवा खिलाड़ियों को सफल होने के लिए उन चीजों से दूर रहने की जरूरत है जो उन्हें आगे बढ़ने से रोक सकती हैं.
डीविलियर्स ने कहा, "एक खिलाड़ी के जीवन में इस तरह की कई चीजें सामने आती हैं जो उसके ध्यान को भटका सकती हैं. जब आप टॉप पर पहुंच जाते हो तो हर कोई आपको पाना चाहता है."
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, "जब आप समाज में सामने उभर कर आते हो तो आपके कंधों पर उच्च स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होती है. हर युवा खिलाड़ी को अगर सफल होना है तो उसे मुश्किल फैसले लेने होंगे, मेहनत करनी होगी और हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ एकाग्रता से बढ़ना होगा."
वनडे में सबसे तेज शतक और अर्द्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले डीविलियर्स ने अपनी जिंदगी के फलसफे के बारे में बताते हुए कहा, "अपने सपनों का पीछा करना, ईमानदारी से मेहनत करना, चाहे आप क्रिकेट के मैदान पर हों या घर पर और अपने आप पर विश्वास करना."
मौजूदा क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले डीविलियर्स ने 23 मई को अचानक से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. 34 साल के डीविलियर्स ने उस समय कहा था कि यह उनके लिए संन्यास लेने का यह सही समय है.
वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं.
डिविलियर्स न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे बल्कि वह मैदान पर एक बेहतरीन फील्डर के रूप में भी काफी चर्चित थे. इसी कारण उन्हें क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में जगह मिली.
उन्हें मैच विजेता और मैच बदलने वाला खिलाड़ी माना जाता था. इस पर डिविलियर्स ने कहा, "यह अच्छी बात है जब लोग आपको मैच बदलने वाला खिलाड़ी बताते हैं, लेकिन अपने दिन पर कोई भी खिलाड़ी मैच का रूख बदल सकता है. मेरे लिए करियर ने 2008 में एक अलग मोड़ ले लिया था. इस दौरान मुझे पता चला था कि अपने आक्रामक खेल को और मजबूत करने के लिए मुझे अपने डिफेंस पर भी और मेहनत करनी होगी."
डिविलियर्स ने युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट सीख देते हुए कहा, "जब आप क्रिज पर कदम रखते हो और गार्ड लेते हो तो दो चीजें हमेशा अपने दिमाग में रखें- पहली चीज फील्डर की जगह ताकि आप गेंद को खाली जगह में खेल सकें, दूसरी वो जगह जहां आपको लगता है कि गेंदबाज गेंद फेंक सकता है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)