Virat Kohli: 'कोहली को फॉलो करना चाहिए...', आखिर क्यों गौतम गंभीर को युवाओं को देनी पड़ गई ऐसी सलाह?
Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने युवाओं को खास सालह देते हुए कहा कि उन्हें टीम इंडिया के मौजूदा बल्लेबाज़ विराट कोहली को फॉलो करना चाहिए.
Gautam Gambhir On Virat Kohli: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कोहली और गंभीर के बीच 36 का आंकड़ा देखने को मिला है. हालांकि गंभीर से जब भी उनकी मैदानी लड़ाई के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वो सिर्फ मैदान तक ही सीमित रहती हैं. लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखने को मिला है कि गौतम गंभीर ने कोहली की तारीफ की हो. लेकिन इस बार गंभीर ने कोहली की तारीफ करते हुए युवाओं से उन्हें फॉलो करने की सलाह दी है. लेकिन आखिर क्यों गंभीर ने युवाओं को ऐसी सलाह दी.
'स्पोर्ट्सकीड़ा' से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि यंग खिलाड़ियों को कोहली की फिटनेस को फॉलो करना चाहिए और देखना चाहिए कि वो किस तरह मेहनत करते हैं. गंभीर ने कहा, "युवाओं को विराट कोहली से सीखना चाहिए. उन्होंने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया है, युवाओं को उनसे सीखना और फॉलो करना चाहिए."
वर्ल्ड कप में रहे थे हाई स्कोरर
हाल ही में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोहली हाई स्कोरर रहे थे. भारतीय बल्लेबाज़ ने 11 मैचों की 11 पारियों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए थे. टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे. इस बीच उन्होंने 68 चौके और 09 छक्के लगाए थे.
अब तक बेहद कमाल रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
विराट कोहली ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय करियर में 111 टेस्ट, 292 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 187 की पारियों में उन्होंने 49.29 की औसत से 8676 रन बनाए. इसके अलावा वनडे की 280 पारियों में 58.67 की औसत से 13848 और टी20 इंटरनेशनल की 107 पारियों में 52.73 की औसत एंव 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन स्कोर कर लिए हैं. हालांकि कोहली ने नवंबर, 2022 से टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है. वहीं अब तक उनके बल्ले से कुल 80 अंतर्राष्ट्रीय शतक निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें...