कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड :पीसीबी: और यूनिस खान अंतत: उस विवाद को खत्म करते दिख रहे हैं जो इस पूर्व कप्तान के मैच अधिकारियों से हुई बहस के बाद फैसलाबाद में चल रहे पाकिस्तान कप वनडे टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर जाने से खड़ा हो गया था.
पीसीबी ने 24 घंटे पहले पुष्टि की थी कि उसने यूनिस को टूर्नामेंट संहिता और उनके अनुबंध की धाराओं के उल्लघंन के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया था. बोर्ड ने कल कहा कि उसने यूनिस का माफीनामा स्वीकार कर लिया है.
मंगलवार को बोर्ड ने फैसलाबाद लौटने से और खबर पखतूनखावा टीम के लिये खेलने से रोक दिया था.
पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘कारण बताओ नोटिस के जवाब में यूनिस ने अपने आचार पर पछतावा व्यक्त किया है और माफी मांगी है.’’ बयान के अनुसार, ‘‘उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और माफी मांगी है, तो पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान ने उनकी माफी स्वीकार करने का फैसला किया है. अब यूनिस खबर पखतूनखावा टीम से जुड़ सकते हैं, अगर टीम 2016 पाकिस्तान कप के लिये क्वालीफाई करती है.’’