पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 5 अगस्त से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में पाकिस्तान टीम को अपने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से बड़ी उम्मीदें हैं. पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने बाबर आजम से अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने के लिए कहा है. पिछले कुछ टेस्ट मैचों में बाबर का फॉर्म अच्छा रहा है, लेकिन वह अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.
आजम वनडे क्रिकेट की तरह टेस्ट में अभी तक ज्यादा शतक नहीं लगा पाएं हैं. अपने देश के लिए खेले 74 वनडे में उनके नाम 11 शतक हैं जबकि 26 टेस्ट मैचों में उनके नाम पांच शतक हैं. टेस्ट में वह कभी भी 150 के पार नहीं गए हैं. उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 143 है.
यूनिस ने कहा,
अब्बास से भी हैं उम्मीदें
पूर्व कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में निचले क्रम के बल्लेबाज भी बड़ा रोल अदा करेंगे. उन्होंने मोहम्मद अब्बास की तरफ इशारा किया जो आने वाली सीरीज में बल्ले से अहम योगदान दे सकते हैं. यूनिस ने कहा,
बता दें कि बाबर आजम को हाल ही में वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली है और भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है.
जेम्स एंडरसन ने किया दावा- स्टुअर्ट ब्रॉड मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे