डर्बी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. दोनों देशों के बीच पांच अगस्त से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज़ भी खेलेंगी. पहले टेस्ट के आगाज़ से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी कोच यूनिस खान बाबर आजम से अपील करते हुए कहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली सीरीज़ में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करें.


वनडे की तरह टेस्ट में बड़ी पारियों नहीं खेल सके हैं बाबर


गौरतलब है कि बाबर वनडे क्रिकेट की तरह टेस्ट में बल्लेबाज़ी नहीं कर सके हैं. वनडे में जहां बाबर के नाम 11 शतक हैं, वहीं टेस्ट में उनके बल्ले से सिर्फ पांच शतक ही निकले हैं. टेस्ट में बाबर कभी 150 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में बाबर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143 रन है. ऐसे में यूनिस ने बाबर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में बड़ी पारियां खेलने की सलाह दी है.


बाबर हमारा भविष्य है- यूनिस खान


बैटिंग कोच यूनिस खान ने क्रिकेट पाकिस्तान से वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैंने टीम में सभी के साथ काम करने की कोशिश की. इसमें बाबर आज़म का नाम भी शामिल है. यह खिलाड़ी हमारा भविष्य है. मुझे बाबर की प्रतिभा और योग्यता 'पर बिल्कुल भी शक नहीं है, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन करता रहे. जब वह 100 रन बनाए तो 150 के लिए जाए और जब 150 रन बनाए तो 200 रनों के बारे में सोचे.'


इंग्लैंड में निचले क्रम के बल्लेबाज़ बड़ा रोल अदा करेंगे.


यूनिस का मानना है कि इंग्लैंड में निचले क्रम के बल्लेबाज़ बड़ा रोल अदा करेंगे. उन्होंने कहा, 'मोहम्मद अब्बास की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज़ में बल्ले से विशेष योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि अब्बास निचले क्रम को लीड करें. टेस्ट क्रिकेट में आपको आखिरी तक लड़ना होता है, इसके लिए पहले से मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए.'


यह भी पढ़ें- 


स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले टेस्ट क्रिकेट में ये तेज़ गेंदबाज़ ले चुके हैं 500 से ज्यादा विकेट


ENG Vs WI: तीसरे टेस्ट में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, जानें किस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ कौन सा कीर्तिमान