पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. पीसीबी के साथ विवाद के चलते यूनिस खान ने पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दिया है. यूनिस खान ने इसके साथ ही अपने पुराने दर्द का जिक्र भी किया है. पूर्व कप्तान यूनिस खान ने दावा किया कि शाहिद अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने कप्तान बनने के लिए उनके खिलाफ 2009 में खिलाड़ियों ने बगावत की थी.
यूनिस ने कहा कि बगावत उनकी कप्तानी शैली या रवैये के कारण नहीं की गयी थी. यूनिस खान ने कहा, ''यदि खिलाड़ियों को मुझसे समस्या थी तो उन्हें मेरे पास आकर बात करनी चाहिए थे. वे दावा कर रहे थे कि वे मुझे कप्तानी से नहीं हटाना चाहते थे. लेकिन केवल इतना चाहते हैं कि क्रिकेट बोर्ड मुझसे बात करके रवैया बदलने के लिए कहे.''
यूनिस खान पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. यूनिस खान का कहना है कि अफरीदी उन्हें कप्तान के रूप में नहीं देखना चाहते थे. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ''फिर ऐसा कैसे हुआ कि जब खिलाड़ियों ने पीसीबी के तत्कालीन अध्यक्ष एजाज बट से मुलाकात की तो अफरीदी ने कप्तान बदलने की मांग की. मेरा मानना है कि यह बगावत कप्तानी की उनकी महत्वकांक्षा से जुड़ा था.''
यूनिस की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बना था पाकिस्तान
यूनिस खान की कप्तानी में ही पाकिस्तानी टीम 2009 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुई थी. लेकिन यूनिस को 2009 के आखिर में कप्तानी छोड़नी पड़ी. इसके बाद मिस्बाह उल हक को टेस्ट और अफरीदी को सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाया गया था.
यूनिस खान ने हाल ही में हसन अली के साथ हुआ विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी थी. यूनिस खान का कहना था कि उन्होंने हसन अली के साथ हुए विवाद की वजह से बल्लेबाजी कोच का पद नहीं छोड़ा है. यूनिस खान ने हालांकि पद छोड़ने की असल वजह भी नहीं बताई.
Wimbledon 2021: नोवाक जोकोविच आसान जीत के साथ तीसरे राउंड में, एंडी मर्रे को आई मुश्किल