PM Modi Called Rohit Sharma: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल के प्रति प्रेम पूरी दुनिया के लिए मिसाल है. चाहे खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल जीतें या क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपियन बने. पीएम मोदी हर खिलाड़ी का हौसला बढ़ाते हैं. प्रधानमंत्री सिर्फ जीत के साथ ही नहीं हैं, बल्कि हार में भी खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं. 2023 वनडे विश्व कप में जब टीम इंडिया फाइनल में हार गई थी तो पीएम मोदी ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में जाकर उनकी निराशा दूर की थी. अब जब टीम इंडिया विश्व चैंपियन बनी है तो पीएम मोदी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप उत्कृष्टता के धनी हैं. आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है. आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा. आज पहले आपसे बात करके खुशी हुई."
रोहित ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास
भारत के विश्व विजेता बनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया. इससे पहले विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कहा. रोहित शर्मा के संन्यास के साथ ही एक युग का अंत हुआ. टी20 विश्व का खिताब जीतने के बाद पहले विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा और फिर कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का एलान कर दिया. यह जीत के साथ टीम इंडिया के लिए डबल झटका रहा.
टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे रोहित शर्मा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, "यह मेरा आखिरी मैच भी था. जब से मैंने यह फॉर्मेट खेलना शुरू किया मैंने इंजॉय किया. इस फॉर्मेट को गुडबाय कहने के लिए इससे अच्छा वक़्त नहीं हो सकता. मैंने इसका हर एक लम्हा पसंद है. मैंने इस फॉर्मेट के साथ ही अपने इंडिया करियर की शुरुआत की थी. मैं कप जीतना चाहता था."