नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहे हैं. हर मैच में विराट अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कर रहे हैं. विराट के इस शानदार फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 11 फरवरी को ट्वीट कर लिखा, "आपके बल्ले पर जो निशान हैं वो ये बताते हैं कि आप किस फॉर्म में हैं... स्कोर बोर्ड देखने की जरूरत ही नहीं पड़ती है.. भगवान आपके बल्ले को हमेशा ऐसा ही रखे..."





सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में विराट के द्वारा लगाए गए दोहरे शतक के बाद यह ट्वीट किया था. विराट कोहली ने सचिन के इस ट्वीट का दो दिन जवाब दिया. 14 फरवरी को विराट ने ट्वीट कर कहा, "शुक्रिया पाजी आपने विश किया मानों दुनिया मिल गई".





आपको बाता दें कि विराट इस सीजन में खेले लगातार चार टेस्ट सीरीज में 4 दोहरा शतक लगा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट ने 2015 के बाद से आब तक कुल 22 टेस्ट मैचों की 35 पारियों में 63.54 की औसत से 2097 रन अपने नाम किया है, जिसमें 7 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.