भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर में नंबर 4 पर जिस बल्लेबाज की तलाश थी, श्रेयस अय्यर ने शायद उसे पूरा कर दिया है. श्रेयस ने कल बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में अहम पारी खेलकर टीम इंडिया को एक सम्मानित स्कोर तक पहुंचाया. भारतीय टीम को इस साल हुए वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में जिस चीज से सबसे ज्यादा परेशानी थी वो था नंबर 4 बल्लेबाज की खोज. और लगता है अब इसे श्रेयस अय्यर ने पूरा कर दिया है.
टी20 फॉर्मेट हो या वनडे भारतीय टीम लगातार इस खोज को अलग अलग खिलाड़ियों के रूप में आजमा रही थी लेकिन सबकुछ फेल हो रहा था. इस दौरान अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज में मौका दिया गया और उन्होंने अपने आप को साबित किया. अय्यर ने वेस्टइंडीज दौरे पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
दिल्ली और राजकोट में अय्यर का प्रदर्शन ठीक- ठाक रहा था लेकिन मुंबई के इस बल्लेबाज ने तीसरे और आखिरी टी20 में 33 गेंदों में 62 रन मारकर ये साबित कर दिया कि वो ही भारतीय टीम के नंबर 4 बल्लेबाज हैं.
अय्यर ने अपनी पारी के बाद कहा कि, '' जाहिर सी बात है प्रतियोगिता काफी ज्यादा है. लेकिन मुझे लगता है कि मैं खुद से टक्कर लेता हूं. मैं ये नहीं चाहता कि कोई और मेरी राय बनाए. मैं काफी दूर की सोचा हूं और फिलहाल मैं टीम इंडिया में किसी भी जगह पर बल्लेबाजी कर सकता हूं.''
अय्यर ने आगे कहा कि पिछले कुछ सीरीज को देखें तो मेरे लिए ये काफी जरूरी था कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूं. नंबर 4 के लिए काफी टक्कर हो रही है. बता दें कि श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं और उनके नेतृत्व में ही दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल इतिहास में अभी तक का इस सीजन में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
श्रेयस अय्यर ने अपनी बेहतरीन पारी के बाद कहा, 'मुझे कहा गया था कि तुम भारत के नंबर 4 बल्लेबाज हो, खुद पर भरोसा रखना'
ABP News Bureau
Updated at:
11 Nov 2019 01:34 PM (IST)
टी20 फॉर्मेट हो या वनडे भारतीय टीम लगातार इस खोज को अलग अलग खिलाड़ियों के रूप में आजमा रही थी लेकिन सबकुछ फेल हो रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -