ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट चल रहा है. इस दौरान डेविड वॉर्नर को पहले ही दिन न्यूजीलैंड के एक गेंदबाज की हरकत से झटका लग गया. डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरी तरफ से न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउथी गेंदबाजी कर रहे थे. तभी बर्न्स ने साउथी के खिलाफ एक डिफेंसिव शॉट खेला लेकिन इसके तुंरत बाद जो हुआ उसने सबको चौंका दिया.


बर्न्स के शॉट खेलते ही साउथी ने ऐसा थ्रो फेंका जिससे बर्न्स के हाथों पर गेंद लगी. इस दौरान सभी चौंक गए कि साउथी ने आखिर ऐसा क्यों किया क्योंकि बर्न्स क्रीज में मौजूद थे. इसके बाद नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े डेविड वॉर्नर भी चौंक गए और उन्होंने साउथी को जवाब दिया. कुछ ऐसी थी दोनों खिलाड़ियों के बीच बातचीत

साउथी- वो क्रीज से बाहर थे

वॉर्नर- उनके हाथों पर चोट लगी

साउथी- दरअसल वो विकेट के सामने खड़े थे

वॉर्नर- क्या यार, तुम तो अच्छे आदमी थे.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अंपायर अलीम दार को इसके बाद चीजों को कंट्रोल में लेने के लिए कहा. बता दें कि 31 साल के गेंदबाज साउथी को पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं मिला.

बर्न्स इस दौरान पिंक गेंद खेल नहीं पा रहे थे. उन्होंने 42 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए. वहीं वॉर्नर भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और उन्हें नील वैग्नर ने आउट किया. उन्होंने 74 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली.