Yujvendra Chahal in T20I: आज से ठीक 6 साल पहले यानी 18 जून 2016 को युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू (T20I Debut) किया था. हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मुकाबले के लिये युजी को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. इस मैच में चहल ने चार ओवर में 38 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया था. आज 6 साल बाद उनके विकटों के आंकड़े को देखें तो यह 74 तक पहुंच चुके हैं. सबसे खास बात यह कि इन 74 विकटों के साथ चहल फिलहाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.


ऐसा है चहल का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड
चहल इन 6 सालों में 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इन 58 मैचों में उन्होंने 24.85 की बॉलिंग औसत से 74 विकेट हासिल किये हैं. यानी लगभग हर 25 रन खर्च करने के साथ उन्हें एक विकेट हासिल हुआ है. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.18 रही है. यानी प्रति ओवर उन्होंने औसतन 8.18 रन खर्च किये हैं.






टी20 इंटरनेशनल में भारत के टॉप-5 गेंदबाज
1. युजवेंद्र चहल: 74 विकेट
2. जसप्रीत बुमराह: 67 विकेट
3. भुवनेश्वर कुमार: 64 विकेट
4. आर अश्विन: 61 विकेट
5. रविंद्र जडेजा: 48 विकेट


IPL 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे चहल
IPL 2022 में युजवेंद्र की फिरकी का जोर खूब चला था. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 17 मैचों में 27 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज 19.51 और इकोनॉमी रेट 7.75 रहा था.


यह भी पढ़ें..