हमारी गेंदबाजी में विभिन्नता काफी मुश्किल पैदा करेगी: यूसुफ पठान
कोलकाता: कोलाकाता नाइटराइडर्स के सीनियर बल्लेबाज यूसुफ पठान को लगता है कि उनके मजबूत गेंदबाजी आक्रमण में विभिन्नता टीम प्रबंधन के लिये अंतिम एकादश के चयन में काफी मुश्किल पैदा करेगी.
चौंतीस साल के पठान ने ईडन गार्डंस पर अपने ट्रेनिंग सत्र के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘यह काफी मुश्किल चयन होगा. हमारी गेंदबाजी में काफी वैराइटी है. बल्लेबाजी में गहराई है, हमारे पास काफी ऑलराउंडर हैं. देखते हैं कि टीम का चयन कैसे होता है. ’’ साल 2012 और 2014 की चैम्पियन टीम ने अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया है जो निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.
यूसुफ ने चाइनामैन कुलदीप यादव की भी प्रशंसा की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. केकेआर की टीम अपने अभियान की शुरूआत राजकोट में गुजरात लायंस के खिलाफ मैच से करेगी.