Loksabha Election Results 2024: भारत के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने 5 बार के सांसद रहे अधीर रंजन चौधरी को 64,084 वोटों के अंतर से हराया है. उन्होंने अपनी जीत पक्की होते ही पश्चिम बंगाल के लोगों से वादा कर दिया है कि वो सबसे पहला काम एक स्पोर्ट्स अकादमी बनाने का करेंगे. आंकड़ों के अनुसार यूसुफ पठान ने 4,23,451 वोट हासिल किए, वहीं दूसरे स्थान पर रहे अधीर रंजन चौधरी को 3,59,367 वोट मिले हैं. उन्होंने अधीर रंजन का सम्मान करने की बात कही और खेल अकादमी खोलने का वादा भी किया.
यूसुफ पठान ने कहा, "मैं अधीर रंजन जी का बहुत सम्मान करता हूं. वे बहुत सीनियर लीडर हैं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वे हारे हैं, लेकिन मेरे मन में उनके लिए सम्मान हमेशा बना रहेगा. मैं केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि यहां स्पोर्ट्स अकादमी बनाने वाला हूं. केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि अन्य खेलों पर भी ध्यान दिया जाएगा. यहां बच्चे और भी खेल खेलते हैं और मैं चाहता हूं कि उनका टैलेंट बाहर निकल कर आए. मेरी इच्छा है कि यहां के बच्चे अपने राज्य और देश के लिए मेडल जीतें. मैं कोशिश करूंगा कि मैंने जो भी वादे किए हैं, उन सबको पूरा करूं."
'कभी नहीं सोचा था चुनाव लडूंगा...'
यूसुफ पठान ने यह भी कहा कि, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं चुनाव लडूंगा, लेकिन जब यहां के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया, मेरे लिए दुआएं की और बहुत सम्मान भी दिया. यहां के लोग बदलाव चाहते थे, जिससे मुझे जीतने में मदद मिली है. लोगों ने मेरा बहुत साथ दिया." बता दें कि युसुफ पठान पश्चिम बंगाल से TMC के लिए चुनाव जीतने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं. भारत के लिए खेल चुके मनोज तिवारी ने 2021 विधानसभा चुनाव में शिबपुर सीट से चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की. मनोज तिवारी अब भी पश्चिम बंगाल सरकार में खेल मंत्री पद का कार्यभार संभाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: