कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. लॉकडाउन के चलते क्रिकेटर्स को भी अपने घरों में ही रहना पड़ रहा है. इसी बीच क्रिकेटर्स खेल के मैदान के साथ जुड़ी हुई पुरानी यादों के बारे में बात कर रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न की जमकर तारीफ की है.


इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की कप्तानी में लीग का पहला खिताब जीता था. यूसुफ पठान ने शेन वॉर्न की अगुवाई में ही आईपीएल के करियर का आगाज किया था और पहले सीजन में ही युवा खिलाड़ियों की टीम ने खिताब जीतकर सबको चौंका दिया था.


यूसुफ ने कहा, "मैं शेन वॉर्न की कप्तानी में खेला. उनसे जुड़ी बहुत सी यादें हैं. वह मैच से पहले बताते थे कि किस तरह बल्लेबाज को आउट करना है, हम उनकी योजना पर काम करते थे और बल्लेबाज को उसी तरह आउट किया करते थे."


युवा खिलाड़ियों के दम पर जीता था खिताब


आलराउंडर ने बताया कि कम संसधान में भी किस तरह जीत हासिल की जा सकती है, यह शेन वॉर्न से सीखना चाहिए. उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश, मैं ज्यादा समय तक वॉर्न की कप्तानी में नहीं खेल पाया. बिना किसी बड़े खिलाड़ी के टीम ने खिताब जीता. हमारी टीम में बहुत से घरेलू क्रिकेटर थे. केवल वॉर्न जैसा कप्तान ही यह करिश्मा कर सकता था, इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खिताब जीता था."


राजस्थान ने 2008 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. यूसुफ को मैन आफ द मैच चुना गया था. राजस्थान टीम में शामिल पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर ने संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.