Lok Sabha Elections Result 2024, Yusuf Pathan: भारत के पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सीट से चुनाव लड़ते हुए 64,084 वोटों के विशाल अंतर से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस (INC) के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को परास्त करने में सफलता पाई. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के डॉक्टर निर्मल कुमार साहा तीसरे स्थान पर रहे. अधीर रंजन 1999 से बहरामपुर की सीट से सांसद बने रहे थे, लेकिन इस बार युसुफ पठान ने बहरामपुर सीट से बाजी मारी है. भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार युसुफ पठान को 4,23,451 वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के समर्थन में 3,59,367 लोगों ने वोट डाले हैं. भारतीय जनता पार्टी के निर्मल कुमार को 3,23,685 वोट मिले.


जीत पर खुशी जताते हुए युसुफ पठान ने कहा, "मैं उन सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं, जो मेरे साथ खड़े रहे. मैं बहुत खुश हूं. ये मेरी जीत नहीं है बल्कि सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और मैं अधीर रंजन जी का बहुत सम्मान करता हूं और आगे भी उन्हें सम्मान देता रहूंगा." एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि युसुफ पठान के लिए काउंटिंग शुरू में बहुत धीमी रही क्योंकि शुरुआती घंटों में वो तीसरे स्थान पर बने हुए थे. मगर जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ी, युसुफ ने रफ्तार पकड़ी और आखिरी कई घंटों तक पहले स्थान पर बने रहे. पठान की यह जीत बेहद चौंकाने वाली है क्योंकि अधीर रंजन चौधरी 5 बार के सांसद रहे हैं.


बता दें कि युसुफ पठान से पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर चुनावी मैदान में कदम रख चुके हैं. मगर नवजोत सिंह सिद्धू, गौतम गंभीर, कीर्ति आजाद, मोहम्मद अजहरुद्दीन और चेतन चौहान ही ऐसे क्रिकेटर रहे, जो लोकसभा चुनाव जीतकर संसद का हिस्सा रह चुके हैं. अब इस सूची में युसुफ पठान का नाम भी जुड़ गया है. सांसद बनते ही युसुफ ने सबसे पहले खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स अकादमी बनाने का वादा किया है.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: फैंस के लिए अच्छी खबर! इस चैनल पर फ्री में देख सकेंगे भारत के सभी मैच