वर्ल्ड कप हीरो युवराज सिंह एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले का दम दिखाने के लिए तैयार हैं. लगभग एक साल बाद युवराज सिंह की पंजाब टीम में वापसी हो गई है. युवराज को विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए घोषित की गई पंजाब टीम में चुना गया है.
हालांकि युवराज की तरह ही इंतज़ार कर रहे हरभजन सिंह को टीम में जगह नहीं मिल पाई है. विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए घोषित की गई टीम की कमान. युवा बल्लेबाज़ मंदीप सिंह को सौंपी गई है. आईपीएल से अपनी पहचान बनाने वाले मंदीप ने टीम इंडिया के लिए तीन टी20 मुकाबले खेले हैं.
वहीं मंदीप के अलावा गुरकीरत मान को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. 16 सदस्यीय इस टीम में इसी साल न्यूज़ीलैंड में खेले गए अंडर-19 टीम के तीन खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. टीम में शुबमन गिल, अर्शदीप सिंह और अभिषेक वर्मा को शामिल किया गया है. गिल इससे भी भारत ए और आईपीएल में खेल चुके हैं.
लेकिन सभी की नज़रें इस बात पर हैं कि एक बार फिर से युवराज मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. टीम इंडिया के वर्ल्डकप हीरो और देश के लिए 300 से अधिक वनडे खेल चुके इस स्टार को उनके फैंस अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्वकप की टीम में देखना चाहते हैं.
हाल ही में युवराज ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि वो एक नई शुरुआत के लिए तैयार हैं.
पंजाब की टीम का पहला मैच कल यानि 19 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ है. उसके बाद उन्होंने 21, 23, 24, 28, 02, 04 और 08 अक्टूबर को मैच खेलने हैं.
पंजाब टीम: मनदीप सिंह (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान (उप-कप्तान), गितेश खेरा (विकेटकीपर), शुबमान गिल, अनमोलप्रीत सिंह, मनन वोहरा, युवराज सिंह, शरद लुम्बा, संवीर सिंह, मयंक मार्कंडे, अर्धदीप सिंह, अर्पित पन्नू, अभिषेक शर्मा, सिद्धार्थ कौल, मनप्रीत सिंह और बरिंदर सिंह सरन.