युवराज ने रोहित शर्मा को दिया 2007 वर्ल्ड कप की जीत का श्रेय, कहा- उस पारी को लोग याद नहीं रखते

एबीपी न्यूज़, एजेंसी Updated at: 28 Jul 2020 02:12 PM (IST)

रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में 16 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली थी. रोहित की पारी की बदौलत टीम इंडिया पाकिस्तान को 157 रन की चुनौती देने में कामयाब रही थी.

NEXT PREV

टीम इंडिया ने 2007 के पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. इंडिया की इस जीत का श्रेय वर्ल्ड कप में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने वाले सिक्सर किंग युवराज सिंह को दिया जाता है. हालांकि युवराज का कहना है कि 2007 टी-20 विश्व कप के फाइनल में रोहित शर्मा की पारी काफी विशेष थी, जिसे अधिकतर लोग भूल जाते हैं.


भारत ने 24 सितंबर 2007 को जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान को फाइनल में मात दे पहले टी-20 विश्व कप को अपने नाम किया था. इस मैच में गौतम गंभीर ने 54 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली थी. वहीं इरफान पठान और आरपी सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए थे.


युवराज ने कहा, 


गौतम और इरफान का फाइनल शानदार रहा था. इसलिए मुझे लगता है कि वह संयुक्त प्रयास था. हां, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने दो अहम पारियां खेली थीं, जिससे हमें आगे आने में मदद मिली थी.-


युवराज ने कहा कि लोग हमेशा फाइनल में रोहित शर्मा की पारी को भूल जाते हैं. उन्होंने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए थे और भारत के स्कोर को 150 के पार ले गए थे. अपनी पारी में उन्होंने कुछ चौके और एक छक्का मारा था.


युवराज ने कहा, 


हर कोई मेरी और गौतम की बात करता है लेकिन कोई भी रोहित की 16 गेंदों पर 30 रन की पारी को याद नहीं करता जिसने हमें पांच विकेट पर 157 तक पहुंचाया. वह टूर्नामेंट की सबसे अहम पारी थी. इरफान ने तीन विकेट लिए थे और मैन ऑफ द मैच रहे थे लेकिन मुझे लगता है कि फाइनल में रोहित की पारी विशेष थी.-


बता दें कि युवराज सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में युवराज सिंह ने बीसीसीआई को निशाने पर लेते हुए कहा था कि वह एक बेहतर विदाई के हकदार थे.


IPL के आयोजन को खेल मंत्रालय से मिली हरी झंडी, गृह और विदेश मंत्रालय से बाकी है अनुमति मिलना
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.