नई दिल्ली: 15 जनवरी से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज में कप्तानी की ज़िम्मेदारी जहां विराट कोहली को मिली है वहीं स्टार खिलाड़ी युवराज की लगभग चार साल बाद टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया में एक बार फिर वापसी का इंतज़ार कर रहे युवराज सिंह को जैसे ही इसके बारे में पता चला उन्होंने तुरंत ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर कर दी.
वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल किए जाने पर युवराज बहुत उत्साहित नजर आए और उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'या बेबी तारा..लालाला..लालाला.' लेकिन इस ट्वीट के तुरंत बाद युवराज ने अपने ट्विटर हैंडल से इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
(फोटो क्रेडिट: स्पोर्टसवल्लाह)
आपको बता दें कि युवराज टीम इंडिया में आखिरी बार साल 2016 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच नजर आए थे. लंबे समय बाद युवराज वनडे टीम में भी वापसी करने में कामयाब हुए.
हाल में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में दोहरे शतक के साथ युवराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीज़न 700 से ज्यादा रन बनाए हैं.
युवराज ने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 40 टेस्ट, 293 वनडे और 55 टी-20 मैच खेल चुके हैं.
युवराज के अलावा आशीष नेहरा, सुरेश रैना, शिखर धवन और यजुवेंद्र चहल भी टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब हो पाए हैं.