Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं, लेकिन अब युवराज सिंह बचाव में उतर आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के लिहाज से सूर्यकुमार यादव अहम खिलाड़ी साबित होंगे.


Yuvraj Singh On Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 2-1 से हराया. वहीं, इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने खासा निराश किया. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीनों मैच में पहली गेंद पर ही आउट हो गए. इस तरह सूर्यकुमार यादव के नाम लगातार 3 वनडे मैचों में गोल्डन डक का अनचाहा रिकार्ड दर्ज हो गया.


'उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, यह करियर का हिस्सा है'


बहरहाल, सूर्यकुमार यादव लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. इस खिलाड़ी पर लगातार दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने सूर्यकुमार यादव का बचाव किया है. दरअसल, युवराज सिंह ने सूर्यकुमार यादव के खराब फॉर्म पर ट्वीट कर अपनी बात रखी है. इस ट्वीट में युवराज सिंह ने लिखा है कि सारे खिलाड़ियों के करियर में ऐसा दौर आता है... उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. यह करियर का हिस्सा होता है. युवराज सिंह आगे लिखते हैं कि हम सबने तकरीबन अपने करियर में इस उतार-चढ़ाव को झेला है.






'वर्ल्ड कप में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं सूर्यकुमार यादव'


युवराज सिंह ने अपने ट्वीट में सूर्यकुमार यादव को टैग कर आगे लिखा है कि यह बल्लेबाज भारतीय टीम का अहम सदस्य है. मुझे पूरा भरोसा है कि सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप में अहम योगदान देंगे, आगामी वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी का योगदान बेहद अहम होने वाला है. साथ ही युवराज सिंह ने वकालत की है कि सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलना चाहिए. वहीं, इस ट्वीट के आखिरी में युवराज सिंह ने लिखा है कि हमें अपने खिलाड़ियों की हौंसलाअफजाई करना चाहिए, उनका मनोबल बढ़ना चाहिए, क्योंकि सूर्य दोबारा आसामन में दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें-


IPL Special: आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे लम्हें, जिन्हें शायद फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे!