Yuvraj Singh On MS Dhoni: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के खिलाफ बयान देते रहे हैं. हालांकि, उन्होंने फिर दोहराया कि कैप्टन कूल बड़े क्रिकेटर हैं. मैं महेन्द्र सिंह धोनी का सम्मान करता हूं, लेकिन व्यक्ति के तौर पर उन्होंने मेरे बेटे युवराज के साथ जो किया उसके लिए कभी माफ नहीं कर पाऊंगा. इसके अलावा योगराज सिंह ने युवराज सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि युवराज सिंह का करियर 4 साल पहले ही खत्म हो गया, इसके लिए महेन्द्र सिंह धोनी जिम्मेदार हैं.


'महेन्द्र सिंह धोनी को अपने किए पर पछतावा होना चाहिए...'


पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक यूट्यूब चैनल पर अपनी बात रख रहे थे. योगराज सिंह ने महेन्द्र सिंह धोनी पर युवराज सिंह के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान को अपने किए पर पछतावा होना चाहिए, धोनी ने जानबूझकर युवराज को मौके नहीं दिए, जिससे उनका करियर समय से पहले ही खत्म हो गया. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब योगराज सिंह ने धोनी पर ऐसे आरोप लगाए हैं. वह कई बार मीडिया के सामने धोनी पर युवराज सिंह का करियर खत्म करने का आरोप लगा चुके हैं.


'मैं सभी को चुनौती देता हूं कि वे युवराज जैसा बेटा पैदा...'


योगराज सिंह आगे कहते हैं कि मैं एमएस धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा. उसे खुद को आईने में देखना चाहिए. हालांकि, वह एक बहुत बड़ा क्रिकेटर है मैं उसे सलाम करता हूं. लेकिन उसने मेरे बेटे के साथ जो किया वो माफ करने लायक नहीं है. अब सब कुछ सामने आ रहा है और इसे कभी माफ नहीं किया जा सकता. मैं सभी को चुनौती देता हूं कि वे युवराज जैसा बेटा पैदा करके दिखाएं. इससे पहले पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर भी युवराज सिंह को भारत रत्न देने की बात चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Paralympics 2024: गोल्ड मेडल जीतने के लिए तैयार हैं 'कलेक्टर साहब', सुहास एलवाई ने फाइनल में बनाई जगह


'दुनिया तुझ पर थूकेगी...', एमएस धोनी और कपिल देव के बारे में ये क्या बोल गए युवराज सिंह के पिता