'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर लंबे समय तक सभी भारतीय खिलाड़ियों के आदर्श रहे हैं. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह भी मास्टर ब्लास्टर को अपना रोल मॉडल मानते हैं. युवराज ने को लंबे समय तक भारत के लिए सचिन के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है और मैदान पर चौके-छक्के लगाए हैं. हालांकि, समय के साथ इन दोनों दिग्गजों ने इस खेल को अलविदा कह दिया, लेकिन उनके बीच की कई यादें आज भी कायम हैं.


सचिन के साथ कुछ ऐसी ही यादें और दिलचस्प किस्से युवराज सिंह नेट फिलिक्स पर जारी हुई 'स्टोरी... बिहाइंड द स्टोरी' में बताते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में युवी ने यह भी बताया कि जब वह सचिन तेंदुलकर से पहली बार मिले थे, तो उन्हें कैसा महसूस हुआ था.


युवराज ने कहा, "मैं 2000 में पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुआ था. इससे पहले मैं अंडर-19 क्रिकेट खेल चुका था और अचानक से टीम इंडिया में मेरा चयन हो गया. मैं दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहा था. यह सब मेरा लिए नया था और यह एक अलग ही अनुभव था. इस टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज मौजूद थे.''


युवी ने आगे कहा, "मैं अपनी पढ़ाई के दिनों में क्लास में सबसे पीछे बैठता था और जब मैं टीम इंडिया में आया तो यहां भी मैं बस में सबसे पीछे ही बैठता था. फिर एक दिन सचिन पाजी मेरे पास आए और उन्होंने अपना हाथ बढाया. यह बेहद हैरान करने वाला था. वह मेरे बगल में बैठ गए. मैं बिल्कुल भी यकीन नहीं कर पा रहा था. मैं अपने पूरे शरीर को रगड़ा और खुद को यकीन दिलाया कि सचिन से मैंने हाथ मिलाया है. इसके बाद मैं नहाना नहीं चाहता था.''


उन्होंने कहा, "सचिन तेंदुलकर ने अनगिनत बार टीम इंडिया को अकेले दम पर मैच जिताया है. जब वह आउट होते थे, तो पूरी टीम ढह जाती थी. इसके अलावा उन्होंने ना सिर्फ मेरे क्रिकेटिंग करियर में बल्कि निजी जिंदगी में भी मेरा मार्गदर्शन किया है. मैं हमेशा उनसे बात करता हूं और सलाह लेता हूं.''