घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर फ्लॉप हुए युवराज सिंह
वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयारी कर रहे युवराज सिंह एक बार फिर से घेरलू क्रिकेट में नाकाम साबित हुए हैं.
वर्ल्डकप 2019 के लिए टीम में वापसी की तैयारी में जुटे भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए हैं. रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी में युवराज सिंह बंगाल के खिलाफ महज चार गेंदों का सामना कर एक रन पर बनाकर आउट हो गए.
इससे पहले युवराज ने अपने एक बयान में कहा था कि वह रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे.
आपको बता दें कि युवराज के फैंस को अब भी उम्मीद है कि वह नेशनल टीम में वापसी कर सकते हैं. युवराज सिंह भारत के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को एक नहीं बल्कि दो-दो विश्वकप दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. फैंस की तरह लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे युवराज ने भी यह इच्छा ज़ाहिर की है कि वह विश्वकप 2019 में खेलना चाहते हैं.
युवराज सिंह ने एक बयान में कहा था कि क्रिकेट ने मुझे सबकुछ दिया है. मैं चाहता हूं कि जब मैं इस खेल से संन्यास लूं तो अपने बेहतरीन फार्म में रहूं. मैं किसी पछतावे के साथ नहीं जाना चाहता.
37 साल के युवराज को मुंबई इंडियंस ने इस बार आईपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस एक करोड़ में खरीदा है. वह इस टी-20 टूर्नामेंट के जरिये वापसी करना चाह रहे हैं.
युवराज ने कहा, "मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहा हूं. यह हमारा आखिरी (ग्रुप स्टेज) रणजी ट्रॉफी मैच है और देखते हैं क्वालीफाई कर पाते है या नहीं. इसके बाद राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट और आईपीएल है. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खुद के साथ अच्छा होने की उम्मीद करूंगा."
हालांकि बंगाल के खिलाफ युवराज जिस तरह से आउट हुए इससे उनके भारतीय टीम में वापसी के उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.