Arjun Tendulkar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया. अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू मैच में गोवा के लिए शतकीय पारी खेली. जिसके बाद अर्जुन तेंदुलकर की काफी तारीफ हो रही है. वहीं, अर्जुन तेंदुलकर की कामयाबी के पीछे पूर्व भारतीय क्रिकेट युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का बड़ा हाथ माना जा रहा है. दरअसल, अर्जुन तेंदुलकर की ट्रेनिंग योगराज सिंह की देखरेख में हुई है. इस वजह से सोशल मीडिया फैंस अर्जुन तेंदुलकर की कामयाबी का श्रेय योगराज सिंह को दे रहे हैं.


'तुम अगले 15 दिनों तक भूल जाओ कि सचिन तेंदुलकर के बेटे हो'


रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में अर्जुन तेंदुलकर के शतकीय पारी के बाद योगराज सिंह का बयान आया है. दरअसल, योगराज सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान मैंने अर्जुन तेंदुलकर को कहा कि तुम अगले 15 दिनों तक भूल जाओ कि सचिन तेंदुलकर के बेटे हो. इसके अलावा उन्होंने योगराज सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने किस तरह से मेहनत की. बहरहाल, रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में अर्जुन तेंदुलकर के शतक के बाद सोशल मीडिया पर योगराज सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा रहा है.


'एक दिन तुम बड़े ऑलराउंडर बनोगे, नोट कर लो'


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भांगड़ा कर रहे हैं. दरअसल, इस वक्त योगराज सिंह फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में यूनाइटेड किंगडम में हैं. उन्होंने यूनाइटेड किंगडम में अर्जुन तेंदुलकर के शतक के बाद जमकर जश्न मनाया. साथ ही उन्होंन खुशी में जमकर भांगड़ा की. इसके अलावा योगराज सिंह ने वीडियो कैप्शन में लिखा है कि बहुत बढ़िया बल्लेबाजी बेटे... मेरी बातों को नोट कर लो, एक दिन तुम बड़े ऑलराउंडर बनोगे.


ये भी पढ़ें-


IND Vs BAN, 1st Test Day 2 Highlights: सिराज-कुलदीप के आगे बेबस नज़र आए बांग्लादेश के बल्लेबाज, 133 रन पर ही गंवाए 8 विकेट


PSL 2023: पेशावर ज़ल्मी में हुआ बड़ा फेरबदल, बाबार आज़म होंगे टीम के नए कप्तान, वहाब रियाज़ को किया रिप्लेस