युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के बदले सुर, कहा धोनी को मानता हूं बेटा, रोहित-कोहली को लेकर दिया ये बयान
Yuvraj Singh Father Yograj Singh: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह कभी एमएस धोनी की खुलकर आलोचना करते थे. लेकिन ताजा इंटरव्यू में उनके सुर बदले हुए नजर आए. उन्होंने रोहित-कोहली को लेकर भी बात की.

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं. वह कभी खुलकर एमएस धोनी की आलोचना किया करते थे. लेकिन ताजा इंटरव्यू में उनके सुर बदले हुए नजर आए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के भविष्य से लेकर कपिल देव के साथ रिश्ते को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने ये भी कहा कि वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को कोचिंग देने के लिए भी तैयार हैं, बस उन्हें बीच में कोई ना टोके तो नतीजा अलग हो सकता है.
योगराज सिंह ने तरुवर कोहली के साथ इंटरव्यू में कहा कि वह अर्जुन तेंदुलकर को 6 महीनों के अंदर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बना सकते हैं. उनसे पूछा गया कि आप टीम इंडिया के हेड कोच होते तो क्या बदलाव करते तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसी इंडियन क्रिकेट टीम बना दूंगा जो युगों तक नहीं हारेगी.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कही ये बात
योगराज सिंह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा कि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो आप कहते हैं कि उन्हें हटा दो. क्यों हटाओ? वह बुरे दौर से गुजर रहे हैं, उनकी मदद करो. मैं कहूंगा कि चलो रणजी खेलते हैं, अभ्यास करते हैं. रोहित, चलो 20 किलोमीटर दौड़ते हैं और अभ्यास करते हैं. कोई इस तरह करने को तैयार नहीं, उन्हें चाहते हैं कि उन्हें बाहर निकालो.
एमएस धोनी को लेकर क्या बोले योगराज
इसी इंटरव्यू में योगराज सिंह ने धोनी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वे (रोहित शर्मा और विराट कोहली) ऐसे लोग नहीं हैं जिन्हे आप बाहर करते हैं, वे ऐसे हैं जिनकी आप केयर करते हैं. मैं उन्हें अपने जैसा प्यार करता हूं, मैंने उनमें और युवराज में अंतर नहीं किया. उदाहरण के लिए धोनी के साथ भी ऐसा ही है, मैं उन्हें अपने बेटे की तरह मानता हूं, लेकिन जो गलत है वो गलत है.
वह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को लेकर भी बदले हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं. चाहे उन्होंने जो भी गलत किया, बस उसे मान लीजिए. जब मुझे पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है तो मैं दिल्ली भागा और रोया. मेरी पत्नी और बच्चों ने पूछा था कि मैं किसके लिए इतना रो रहा हूं? मैंने कहा कि मेरे दोस्त के लिए, वह ऐसे नहीं मर सकता. मैंने उन्हें पूरी रात फ़ोन किया और फिर मुझे पता चला कि वह अब ठीक हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
