Yuvraj Singh Assam Floods : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह इन दिनों परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. वे संन्यास के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं. लेकिन युवराज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे ट्विटर का काफी इस्तेमाल करते हैं. युवराज ने हाल ही में असम में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए दुआ मांगी है. असम के करीब 32 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ की वजह से असम में सौ से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 


युवी ने असम में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए दुआ मांगी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''असम बाढ़ वास्तव में विनाशकारी है. इससे जान गंवाने वाले लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं. उम्मीद है कि अधिकारी जल्द ही स्थिति पर काबू पा लेंगे और लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा देंगे.''


गौरतलब है कि असम के करीब 32 जिले बाढ़ की वजह से प्रभावित हैं. बाढ़ की वजह से 54.5 लाख लोगों पर बुरा असर पड़ा है. यहां अब तक 100 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके है. हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया है.






यह भी पढ़ें : IND vs ENG: माइकल वॉन ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- रूट की तरह यह काम नहीं कर सकते विराट


Ben Stokes टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने, देखें टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट