Yuvraj Singh Mission 1000 Bed: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और दो बार के विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे युवराज सिंह की फाउंडेशन यूवीकैन (YouWeCan) फाउंडेशन ने तेलंगाना के निजामाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज और जनरल अस्पताल में 120 क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) बेड स्थापित किए हैं.
हालांकि, फाउंडेशन को इसके लिए एसेंचर से वित्तीय सहायता मिली है. यूवीकैन फाउंडेशन ने अस्पताल को कई तरह के चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध कराए, जिसमें बीपैप मशीन, आईसीयू वेंटिलेटर, पेशेंट मॉनिटर, क्रैश कार्ट और ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल हैं.
युवराज सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "हम सभी को कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान काफी नुकसान झेलना पड़ा है. हमने अपने प्रियजनों को खोया, हमें ऑक्सीजन, आईसीयू बेड और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ा."
युवराज ने अपने बयान में आगे कहा, "इस तरह के संकट और कई जिंदगी के खोने के साथ-साथ मुझे खुद को एक व्यक्तिगत नुकसान से गुजरना पड़ा. जिसके बाद मैंने यह ठाना कि मुझे इस घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई में हमारे डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का समर्थन करना चाहिए. हमारा पहला मिशन 1000 बेड के माध्यम से, हम लोग अपने देश की मौजूदा क्षमता को बढ़ाने के लिए देश भर के अस्पतालों में केविड-19 क्रिटिकल केयर सुविधाएं स्थापित कर रहे हैं."
युवराज सिंह ने बुधवार को तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली, एसेंचर के प्रतिनिधी और अस्पताल के कुछ प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस सुविधा का उद्घाटन किया.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं युवराज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवराज सिंह ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था. टी20 इंटरनेशनल में आज भी सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के ही नाम दर्ज हैं.