Yuvraj Singh Goa : पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को गोवा पर्यटन विभाग की ओर से एक नोटिस भेजा है. उन्हें अपने गोवा वाले घर के चलते नोटिस भेजा गया है. गोवा के मोर्जिम में युवराज सिंह का एक विला है, जिसका नाम ‘कासा सिंह’ है. युवराज को इस घर का रजिस्ट्रेशन न करवाने चलते नोटिस भेजा गया है. दरअसल, युवराज सिंह ने अपने इस विला को होमस्टे के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करवाया था. लेकिन युवराज इस बात से अंजान थे कि उन्हें यहां रहने के लिए अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ेगी.
कब होगी सुनवाई
युवी ने अपने इस घर को लेकर विज्ञापन डाला. इसके बाद उन्हें गोवा पर्यटन विभाग की तरफ से नोटिस भेज दिया गया. गोवा पर्यटन व्यापार अधिनियम, 1982 के तहत होमस्टे के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी है. गोवा पर्यटन विभाग के डेप्युटी डायरेक्टर राजेश कले ने युवराज सिंह तो 18 नवंबर को नोटिस भेजा. अब 8 दिसंबर सुबह 11 बजे इसकी सुनवाई होगी.
क्या था नोटिस
नोटिस में गोवा टूरिज़्म ने लिखा था, “हमारी नज़र में आया है कि वार्छेवाडा, मोर्जिम, पर्नेम, गोवा में स्थित आपकी रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी को होमस्टे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है और इसे AirBnB जैसे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर भी मार्क किया जा रहा है.” इसके साथ ही युवराज को उस ट्वीट का हलावा भी दिया गया था, जहां उन्होंने अपने इस विला को AirBnB के साथ विज्ञापन किया था. युवराज सिंह इस नोटिस पर क्या जवाब देखने वाला होगा.
एक लाख का लग सकता है जुर्माना
अगर युवराज सिंह तय तारीख यानी 8 दिसंबर तक इस नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो ये मान लिया जाएगा कि नोटिस का आरोप सही है और उन पर अधिनियम के उल्लंघन कि लिए एक लाख रुपए तक का जुर्माना लग सकता है.
ये भी पढ़ें...