टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक खास जूते गिफ्ट किए हैं. युवराज ने यह स्पेशल गिफ्ट विराट के सुनहरे करियर के लिए दिया है. पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने विराट कोहली के लिए एक लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने कोहली से जुड़ी कई इमोशनल बातें लिखी हैं. युवी ने लेटर के साथ दो और फोटो शेयर की हैं. इसमें एक फोटो कोहली के साथ की है और दूसरी में वे जूते हैं, जो उन्होंने कोहली को गिफ्ट किए हैं. 


युवराज ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें पोस्ट करने के साथ दिलचस्प कैप्शन लिखा है. युवी की इस पोस्ट में एक फोटो जूते की है और दूसरी लेटर की है. इसमें तीसरी फोटो बहुत पुरानी है. इसमें वे विराट के साथ नजर आ रहे हैं. युवराज ने लिखा इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ''विराट, मैंने आपको एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है. नेट्स में उस युवा लड़के से, जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, अब आप खुद एक नई पीढ़ी का नेतृत्व करने वाले लीजेंड हैं.


उन्होंने लिखा, ''मैदान पर आपका अनुशासन और जुनून और खेल के प्रति समर्पण इस देश के हर युवा बच्चे को बल्ला उठाने और एक दिन नीली जर्सी पहनने का सपना देखने के लिए प्रेरित करता है. आपने हर साल अपने क्रिकेट के स्तर को ऊंचा किया है और इस अद्भुत खेल में पहले से ही इतना कुछ हासिल कर लिया है कि यह मुझे और भी उत्साहित करता है कि आप अपने करियर में इस नए अध्याय को शुरू करें. आप एक महान कप्तान और एक शानदार लीडर रहे हैं.''


युवराज ने लिखा, ''मुझे खुशी है कि मैंने आपके साथ एक टीम के साथी और उससे भी ज्यादा एक दोस्त के रूप में एक बॉन्ड शेयर किया है. रन बनाना, लोगों की टांग खींचना, पंजाबी गानों पर डांस करना और कप जीतना, हमने यह सब एक साथ किया है. मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली. अपने अंदर की आग को हमेशा जला कर रखना. आप एक सुपरस्टार हैं. आपके लिए एक खास गोल्डन बूट पेश है. देश को गौरवान्वित करते रहो!''






बता दें कि युवराज सिंह और विराट कोहली की दोस्ती बहुत पुरानी और गहरी है. विराट ने हाल ही में टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ी है. अब वे अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे. 4 मार्च से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी.


यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, सिर्फ 12 छक्के जड़ते ही बना देंगे यह कीर्तिमान