(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: युवराज-हरभजन और रैना, डांस ऐसा कि तौबा-तौबा गाने की उड़ाई धज्जियां; देखें मजेदार वीडियो
Yuvraj Singh Harbhajan Singh Dance Tauba Tauba: युवराज सिंह समेत कई भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने विकी कौशल के तौबा-तौबा डांस स्टेप का खूब मजाक उड़ाया.
Yuvraj Singh Harbhajan Singh Dance Tauba Tauba: बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) का 'तौबा-तौबा' गाने पर डांस खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को कारण औजला ने गाया है, लेकिन उनकी आवाज से ज्यादा विकी कौशल का डांसस टेप अधिक वायरल हो रहा है. कई सारे लोग इसे कॉपी कर रहे हैं, तो कोई कोई रील बना रहा है. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो 'तौबा-तौबा' गाने पर फनी डांस करते हुए दिख रहे हैं.
युवराज सिंह, हरभजन सिंह और युवराज सिंह एक गेट से एंट्री लेते हैं और तीनों बेहद मज़ाकिया अंदाज में विकी कौशल के स्टेप को कॉपी करने का प्रयास करते हैं. पहले युवराज आए, जो अपने दोनों पैरों से लंगड़ाते हुए किसी गोरिला की तरह वॉक कर रहे हैं. वहीं हरभजन सिंह गेट से अपनी पीठ पकड़ कर एंट्री लेते हैं, लेकिन कुछ दूर आते ही अपने दायें पैर से लंगड़ाने लगते हैं. इस बीच सुरेश रैना ने शुरुआत तो अच्छी की और अपने हाथों से तौबा-तौबा किया, लेकिन विकी कौशल के डांस स्टेप को कॉपी करने के चक्कर में वो भी लंगड़ाने लगते हैं.
हरभजन सिंह ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में 15 दिनों तक खेलते-खेलते शरीर की तौबा-तौबा हो गई. शरीर का हर एक भाग दर्द कर रहा है. हम अपने भाइयों विकी कौशल और करण औजला को सीधी टक्कर दे रहे हैं. वाकई में यह शानदार गाना है." विकी कौशल ने खुद इस मजेदार वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए हंसने का इमोजी शेयर किया है.
View this post on Instagram
भारत ने जीती है वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स
बता दें कि युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना समेत भारतीय टीम के कुछ पूर्व क्रिकेटर हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी जीतकर आए हैं. हालांकि ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया 5 में से केवल 2 ही मैच जीत सकी और जैसे-तैसे सेमीफाइनल में पहुंची थी. मगर सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों से रौंदा और फिर खिताबी भिड़ंत में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली है.
यह भी पढ़ें: