नई दिल्ली: क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच की शादी से जुड़ी खबर खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. रोज एक नई तस्वीर या वीडियो युवराज के फैंस के लिए शादी से जुड़ी एक नई कहानी लेकर आता है.
युवराज की शादी से जुड़े वीडियो की लिस्ट में एक नंबर और जुड़ गया है. दरअसल युवराज और हेजल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों गोवा एयरपोर्ट पर पंजाबी गाने की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
युवराज सिंह और हेजल ने सबसे पहले 30 नवंबर को चंण्डीगढ़ स्थित फतेहगढ़ साहिब के गुरुद्वारा में शादी की थी उसके बाद हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 2 दिसंबर को गोवा के मोरझिम में भी शादी रचाई.
युवराज सिंह दिल्ली में 7 दिसंबर को शादी का रिसेप्शन देंगे. युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के सुपर स्टार रहे हैं जबकि उनकी दुल्हन हेजल कीथ ब्रिटिश मॉडल और अभिनेत्री हैं.
हेजल कीथ सलमान की फिल्म बॉडीगार्ड और बिग बॉस में भी दिख चुकी हैं. युवराज-हेजल की शादी में टीम इंडिया के कई सितारे शामिल हुए थे.