Hazel Keech and Yuvraj Singh blessed with a baby boy: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने एक बच्चे को जन्म दिया है. युवराज ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी अपने फैंस को दी. उन्होंने बताया कि हेजल ने बेटे को जन्म दिया है. युवी ने इसके साथ-साथ अपने फैंस से प्राइवेसी को लेकर भी एक खास बात कही है.
युवराज सिंह ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फीड के जरिए खुशखबरी शेयर की. उन्होंने फैंस को बताया कि हेजल कीच ने बेटे को जन्मदिया है. युवी ने इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ-साथ उन्होंने अपने फैंस से प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने की गुजारिश की है.
IPL के पिछले सीजन में इन बल्लेबाजों ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, टॉप 5 में ये भारतीय खिलाड़ी शामिल
बता दें कि युवराज और हेजल कीच की साल 2016 में शादी हुई थी. युवी और हेजल की शादी की कहानी बहुत दिलचस्प है. युवराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हेजल से शादी करने के लिए उन्होंने बहुत पापड़ बेले थे. उन्होंने कहा कि हेजल ने सोशल मीडिया पर उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट करीब 3 महीने बाद एक्सेप्ट की थी.