Yuvraj Singh: 4 वर्षीय बच्ची ने बनाया युवराज सिंह को दीवाना, कवर ड्राइव देख हुए अचंभित; दिया ये खास तोहफा
Yuvraj Singh Centre of Excellence: भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने 4 साल की बच्ची को स्कॉलरशिप दी है. इस बच्ची का टैलेंट देखने के बाद युवराज ने उसे बैट भी गिफ्ट किया.
Yuvraj Singh: भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक 4 वर्षीय बच्ची, ऋषिका सरकार की फुल स्कॉलरशिप ले ली है. दरअसल कुछ दिन पहले आरजे प्रवीण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें 4 वर्षीय ऋषिका बैटिंग कर रही थीं, वहीं उसके पिता बॉलिंग कर रहे थे. ऋषिका के शॉट्स मन लुभावन थे और कवर ड्राइव की जमकर तारीफ की गई. अब युवराज ने घोषणा की है कि ऋषिका को मर्लिन ग्रुप द्वारा संचालित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी और साथ ही उसके प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है. जब ऋषिका को स्कॉलरशिप दी गई तो उन्हें मीडिया के समक्ष क्रिकेट अकादमी की एक टी-शर्ट भी भेंट की गई.
युवराज सिंह ने दिया आश्वासन
युवराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा - कोलकाता के मर्लिन राइज में स्थित युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस युवा क्रिकेट टैलेंट को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है. बंगाल में क्रिकेट टैलेंट की कभी कोई कमी नहीं रही है और हम ऋषिका सरकार के टैलेंट को देखते हुए उसे स्कॉलरशिप दे रहे हैं. मैंने उसकी क्रिकेट खेलते हुए वीडियो देखी है और कह सकता हूं कि उसके अंदर प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है. उसके कुछ शॉट्स ने मुझे हिलाकर रख दिया. हम मर्लिन राइज में स्थित ट्रेनिंग सेंटर में उसके अभ्यास का खास ख्याल रखेंगे और हमारे कोच भी उसकी प्रतिभा को निखारने में मदद करेंगे.
युवराज सिंह ने बैट भी गिफ्ट किया
युवराज सिंह, ऋषिका सरकार की प्रतिभा को देख अचंभित रह गए थे, इसलिए उसे एक साइन किया हुआ क्रिकेट बैट भी गिफ्ट किया. ऋषिका का परिवार गरीब है और पिछले साढ़े तीन साल से न्यू टाउन में रह रहा है. फिलहाल बताया जा रहा है कि ऋषिका अकादमी में रोज करीब 6 घंटे ट्रेनिंग करेगी. युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड कोच सत्येन्द्र सिंह ने भी बताया कि ऋषिका का भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: