Yuvraj Singh Interview: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जितने मैदान पर आक्रामक नजर आते थे, उतना ही ग्राउंड के बाहर उनका मजाकिया अंदाज देखने को मिलता था. कुछ वक्त पहले गौरव कपूर (Gaurav Kapur) के शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' (Breakfast with Champions) में युवी पहुंचे थे, जहां उन्होंने साथी खिलाड़ियों के कई अंग्रेजी बोलने वाले मजेदार किस्से बताये थे.
पंजाब की टीम के बारे में बात करते हुए युवराज ने व्यंग्य करते हुए कहा कि राज्य के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी इतनी शानदार इंग्लिश बोलते थे कि इंग्लिश बोलने वाले लोग भी भाषा पर अपनी पकड़ भूल जाएंगे. युवराज ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने रणजी सत्र के दौरान फैसला किया था कि खिलाड़ी किसी विशेष दिन केवल इंग्लिश में ही बात करेंगे. युवराज ने कहा कि उन्होंने उस दिन लड़कों से जो कुछ सुना वह था 'गुड मॉर्निंग पाजी' और 'थैंक यू पाजी'.
हेज़ल की खेल समझ को उजागर करते हुए, युवराज ने खुलासा किया कि, "जब मैं उसे (हेज़ल) बताता हूं कि हम पांच (विकेट) नीचे हैं, तो वह कहेंगी 'ओह, बेबी! यह बहुत अच्छा है!"शो की शुरुआत में गौरव कपूर ने जहीर खान के हवाले से कहा कि युवराज खाना नहीं बना सकते. जिस पर क्रिकेटर ने मुस्कुराते हुए कहा कि जहीर खराब आमलेट बनाता है और उसे युवराज के खाना पकाने की स्किल के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से दूर रहना चाहिए.
युवराज ने स्वीकार किया कि कैंसर ने उनकी जिंदगी बदल दी. उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में इसे समझा नहीं सकता क्योंकि यह कुछ ऐसा है जो अनसुना है. इसे पचाना बहुत मुश्किल था. युवराज कहते हैं, करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों और माता-पिता को वास्तव में पता है कि वह किस दौर से गुजरे हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह वास्तव में आपको विनम्र करता है. यह आपको एहसास दिलाता है कि जीवन में कुछ भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
IND vs ENG: ओवल में छाए उमेश यादव, ऐसा करने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज बने
'हिटमैन' Rohit Sharma और Ritika Sajdeh की पहली बार ऐसे हुई थी मुलाकात, युवी ने दी थी धमकी !