IPL 2024: अभिषेक ने 12 गेंद में बना डाले 37 रन, फिर भी नाखुश हैं युवराज; अपने अंदाज में लगाई फटकार
SRH vs CSK: अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 37 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े, लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह उनसे खुश नहीं हैं.
Yuvraj Singh On Abhishek Sharma: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 12 गेंदों पर 37 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े. दरअसल, अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने महज पावरप्ले ओवर में ही चेन्नई सुपर किंग्स की हार तय कर दी. इस शानदार पारी के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया, लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह उनसे खुश नहीं हैं. जिस तरह अभिषेक शर्मा आउट हुए, उससे युवराज सिंह निराश हैं.
'फिर से तुमने अच्छा खेला, लेकिन आउट होने के लिए ये एक घटिया शॉट था...'
अब युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा के लिए पोस्ट किया है. इस पोस्ट में युवराज सिंह ने लिखा है- मैं तुम्हारे ठीक पीछे हूं लड़के...फिर से तुमने अच्छा खेला, लेकिन आउट होने के लिए ये एक घटिया शॉट था. सोशल मीडिया पर युवराज सिंह का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, अभिषेक शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी के 1 ओवर में 27 रन बना डाले, लेकिन इसके बाद दीपक चाहर की गेंद पर थर्डमैन फील्डर को कैच थमा बैठे.
I’m right behind you boy …well played again - but bad shot to get out on 🤨@IamAbhiSharma4 #CSKvsSRH pic.twitter.com/IF8qLZ5S9Z
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 5, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त
बताते चलें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन की तीसरी जीत मिली. वहीं, अब इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है. अब तक इस टीम को 4 मैचों में 2 जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
IPL के बीच जोफ्रा आर्चर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानें टी20 वर्ल्ड कप खलेंगे या नहीं?