एक बार फिर सामने आई युवराज सिंह की टीस, बोले- धोनी को लगातार मिला सपोर्ट लेकिन...
2014 टी20 वर्ल्ड कप में अपनी पारी को लेकर बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि इस दौरान उनमे आत्मविश्वास बहुत कम था. ये ऐसा दौर था, जब मुझे टीम से कभी भी बाहर किया जा सकता था.
Yuvraj Singh about his career: भारत के महान खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने करियर को लकर कई बड़े खुलासे किये हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे 2014 के बाद टीम इंडिया के माहौल में बदलाव हुआ. इसके अलावा उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किये हैं.
'मैं नहीं कर पा रहा था हिट'
2014 टी20 वर्ल्ड कप में अपनी पारी को लेकर बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि इस दौरान उनमे आत्मविश्वास बहुत कम था. ये ऐसा दौर था, जब मुझे टीम से कभी भी बाहर किया जा सकता था. ये कोई बहाना नहीं है लेकिन तब मुझे टीम में किसी का सपोर्ट नहीं मिल रहा था. कोच के रूप में भी हम डंकन फ्लेचर के साथ काम कर रहे थे. इस दौरान टीम पूरी तरह से बदल गई थी.
फाइनल मैच में अपनी पारी को लेकर उन्होंने कहा था कि तब मैं बॉल को हिट नहीं कर पा रहा था. मैंने ऑफ स्पिनर पर भी हित करने की कोशिश की लेकिन वो भी नहीं हो पाया. मैंने आउट होने की भी कोशिश की लेकिन वो भी नहीं हो पाया. इसके बाद लोगों ने मेरा करियर खत्म हो गया है. जिसके बाद मुझे भी ऐसा ही लगने लगा था. लेकिन ये लाइफ है, यहां आप कभी जीत जाते हो तो कभी हार जाते हो.
धोनी को मिला सपोर्ट
धोनी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप को कप्तान और कोच दोनों का समर्थन मिलता है तो आप के लिए चीज़े काफी ज्यादा आसान हो जाती है.आप धोनी को ही देख सके है. उन्हें उनके करियर के आखिर में कोहली और रवि शास्त्री का कितना ज्यादा समर्थन मिला. जिस वजह से वो 2019 का वर्ल्ड कप खेल पाए थे. मेरे हिसाब से किसी भी खिलाड़ी का समर्थन करना सबसे ज्यादा जरूरी है. टीम इंडिया में लेकिन ये हर किसी को नहीं मिलता है.
उन्होंने आगे एक कहा कि हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण जैसे कई महान खिलाड़ियों को भी सपोर्ट नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- IPL 2022: CSK की जीत के बाद ऐसी है प्वाइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक
IPL-15: उमरान मलिक ने फेंकी इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद, इतनी रही रफ्तार