एक्सप्लोरर
Advertisement
युवराज और भूपति ने लिया Keep It Up चैलेंज, सचिन-हरभजन-सानिया को भी दी चुनौती
कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में लोगों को जागरुक करने के लिए अलग-अलग खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने 'Keep It Up' चैलेंज शुरू किया है. इसमें लोगों को घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं.
कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में हर कोई अपनी ओर से किसी न किसी तरह से योगदान दे रहा है. डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, अधिकारियों इस वायरस निपटने के लिए लगातार डटे हुए हैं, तो सेलिब्रिटी, खिलाड़ी और अन्य लोग जागरुकता फैलाने में जुटे हैं. इसी के तहत सोशल मीडिया पर ‘कीप इट अप’ (#KeepItUp) चैलेंज चल रहा है, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और पूर्व टेनिस स्टार महेश भूपति भी शामिल हुए.
युवराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो ये चैलेंज लेते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान युवराज गेंद को बल्ले के किनारे से मारते हुए उछाल रहे हैं. इसके साथ-साथ युवराज बोलते हैं, “मैं कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपने घर पर ही रहूंगा और जब तक हो सकता है रहूंगा. मैं सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को नॉमिनेट करता हूं.”
युवराज ने आखिर में हरभजन सिंह का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मास्टर ब्लास्टर के लिए ये चैलेंज आसान होगा और शायद रोहित शर्मा भी इसे कर लेंगे, लेकिन हरभजन के लिए ये आसान नहीं होने वाला.
युवराज के इस चैलेंज को स्वीकारते हुए हरभजन ने भी ट्वीट किया और लिखा कि युवराज सिंह उन्हें कम न समझें.
साइना-सानिया ने भी लिया चैलेंज
सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि भारत के दिग्गज टेनिस स्टार रहे महेश भूपति ने भी इस चैलेंज को पूरा किया. उन्होंने अपने टेनिस रैकेट से गेंद को कुछ देर तक उछाला. उन्होंने सानिया मिर्जा, दीया मिर्जा और बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को चैलेंज दिया.
सानिया ने उनका चैलेंज पूरा करने की बात कही, जबकि साइना ने अपने पुराने मैच की एक क्लिप इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसमें वो विरोधी के खिलाफ लंबी रैली खेल रही हैं और आखिर में जीतती हैं.
कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में खेल आयोजन लगभग 2 महीने से बंद हैं और ऐसे में खिलाड़ी इसी तरह सोशल मीडिया के जरिए जागरुकता फैलाने के साथ ही फैंस से भी जुड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
शिखर धवन ने धोनी को बताया बेस्ट कैप्टन, सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज पर भी दी अपनी राय
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion