Yuvraj Singh All Time Best XI: युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता. इंडिया और पाकिस्तान की टीम के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में कई ऐसे दिग्गज मौजूद रहे, जो 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी शामिल थे. इसी टूर्नामेंट के बीच युवराज सिंह ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन का चुनाव किया, जिसमें उन्होंने एमएस धोनी को जगह नहीं दी. युवी ने इस प्लेइंग इलेवन में अपने दुश्मन खिलाड़ी को भी जगह दी. 


वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के दौरान युवराज सिंह ने बात करते हुए अपनी बेस्ट इलेवन बताई. इस इलेवन में युवी ने धोनी की जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट को शामिल किया. इसके अलावा युवी की इलेवन में उनके सबसे बड़े दुश्मन एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी शामिल रहे. 


इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ और युवराज सिंह की 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान तीखा बहस हुई थी. इस बहस में फ्लिंटॉफ ने युवी को गला काटने तक की धमकी दी थी. इसी लड़ाई के बाद युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ऊपर एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. 


खुद को बताया 12वां खिलाड़ी


युवी ने अपनी इलेवन में खुद को शामिल नहीं किया था. फिर जब उनसे पूछा गया कि आपकी टीम में 12वां खिलाड़ी कौन होगा? इस पर उन्होंने अपना नाम लिया. 


इन भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल


युवराज ने अपनी इलेवन में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में तीन भारतीय चुने. युवी ने हालांकि किसी भारतीय गेंदबाज़ को अपनी टीम में शामिल नहीं किया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को ओपनिंग के लिए रखा. इसके अलावा रोहित शर्मा को नंबर तीन और विराट कोहली को नंबर चार के लिए चुना. गेंदबाज़ों में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकमर को भी चुना, जो इस इलेवन में इकलौते पाकिस्तानी रहे. 


युवराज सिंह की ऑल टाइम बेस्ट इलेवन


सचिन तेंदुलकर (भारत), रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया), रोहित शर्मा (भारत), विराट कोहली (भारत), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), शेन वॉर्न (शेन वॉर्न), मुथेया मुरलीधरन (श्रीलंका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), वसीम अकरम (पाकिस्तान), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड). 


 


ये भी पढ़ें...


'मैं और गिल एक बार में...', यशस्वी जायसवाल ने रोहित-कोहली से तुलना पर दिया मजेदार जवाब