कोरोना वायरस के वजह से दुनिया के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ी ना सिर्फ खेल के मैदान से दूर हैं, बल्कि उन्हें घर पर रहकर ही प्रैक्टिस भी करनी पड़ रही है. हालांकि टीम इंडिया के क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर वर्क आउट की तस्वीरें शेयर करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे है. लेकिन युजवेंद्र चहल को अपने वर्क आउट के वीडियो की वजह से ट्रोल का शिकार होना पड़ा है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने उन्हें 'चूहा' कह दिया है.
29 साल के चहल लॉकडाउन के दौरान अपने आप को फिट रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. चहल ने 39 सेंकेड का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ''आज तो दर्द महसूस कर रहे हैं, कल वही आपकी ताकत बनेगा.''
इस वीडियो के जरिए युवराज सिंह को चहल की टांग खींचने का मौका मिल गया. युवराज ने लिखा, ''ओ बल्ले-बल्ले चूहे.'' बता दें कि अक्सर चहल दूसरे खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस तरह से कमेंट करके टांग खींचते हैं, लेकिन आज वही निशाना बन गए.
सोशल मीडिया पर अपने ह्यूमर के चलते युजवेंद्र चहल काफी पॉपुलर हैं. चहल की पॉपुलेरिटी की वजह से ही बीसीसीआई चहल टीवी के नाम से वीडियो रिलीज करता है. इन वीडियो में चहल इंटरव्यू के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों को ट्रोल करते हुए दिखाई देते हैं.
मजाक से अलग युवराज सिंह ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान दिया है. पिछले महीने ही युवराज सिंह ने पीएम केयर्स फंड में 50 लाख रुपये दान दिए थे.
'मालिक एक है तूने एलान कर दिया', स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने किया इस कविता का पाठ