Blackmailed Yuvraj Singh's mother and asked for Rs 40 lakh: भारतीय क्रिकेट टीम को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के परिवार को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उनकी मां से पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में मंगलवार को एक महिला को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है. 


पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला युवराज सिंह के भाई की देखभाल करती थी. युवराज सिंह की मां शबनम सिंह की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, परिवार ने 2022 में युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह की देखभाल के लिए हेमा कौशिक नाम की एक महिला को काम पर रखा था. जोरावर सिंह पिछले कई सालों से अवसाद (डिप्रेशन) का शिकार थे. 


हालांकि, पुलिस शिकायत में कहा गया है कि महिला को 'पेशेवर नहीं होने' के कारण 20 दिनों के बाद ही काम से निकाल दिया गया. हेमा कौशिक ने मई में उन्हें झूठे मामले में फंसाने और परिवार को बदनाम करने की धमकी देकर व्हाट्सएप कॉल करना और संदेश भेजना शुरू कर दिया और उनसे 40 लाख रुपये की मांग की. 


गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी महिला को युवराज सिंह की मां से पांच लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त नीतीश अग्रवाल ने कहा, हम आरोपी महिला से पूछताछ कर रहे हैं.


जानकारी के मुताबिक, 19 जुलाई को हेमाकौशिक ने व्हाट्सएप मैसेज कर युवराज की मां शबनम सिंह को धमकी दी. आरोपी महिला ने कहा कि वह पूरे परिवार के खिलाफ 23 जुलाई को केस दर्ज करा देगी. इसके एवज में आरोपी महिला ने युवराज की मां से 40 लाख रुपये की मांग की. शबनम सिंह ने कहा कि रकम काफी बड़ी है, इसलिए उन्हें इंतजाम करने में वक्त लगेगा. इस तरह सोमवार तक पांच लाख रुपये देने की बात तय हुई. 


मंगलवार को जब आरोपी महिला पांच लाख रुपये लेने पहुंची तो पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बाद में आरोपी महिला को जमानत पर छोड़ दिया गया, लेकिन उसके खिलाफ अवैध वसूली की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. 


ये भी पढ़ें...


Team India Schedule: वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल