टी20 क्रिकेट की जब बात होती है तो युवराज सिंह का नाम अक्सर आता है और इतिहास के पन्नों को एक बार पलट कर जरूर देखा जाता है. साल 2007 में पूर्व ऑल राउंडर ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर इस फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया था. हालांकि टी20 फॉर्मेट में अभी भी किसी खिलाड़ी के लिए दोहरा शतक मारना एक सपने जैसा है. ऐसे में युवराज का मानना है कि तीन क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो इस फॉर्मेट में दोहरा शतक मार सकते हैं. युवराज ने इस लिस्ट में क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और रोहित शर्मा का नाम लिया है जो ये बड़ा कारनामा कर सकते हैं.


युवराज ने कहा, ''टी20 में दोहरा शतक मारना काफी मुश्किल है लेकिन ये नामुमकिन नहीं है. जिस तरह से आज कल क्रिकेट खेला जा रहा है ऐसे में ये चीज बिल्कुल मुमकिन है. इसलिए हमें इसका इंतजार करना चाहिए. क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. रूकिए शायद मैं भूल चुका हूं कि गेल अभी भी खेल रहे हैं.''

युवराज ने आगे कहा कि मेरे नजर में ये दो खिलाड़ी तो कमाल कर ही सकते हैं लेकिन इसमें रोहित शर्मा भी वो बल्लेबाज हैं जो दोहरा शतक मार सकते हैं. रोहित ने अब तक टी20 में कुल 4 शतक लगाए हैं जो अभी तक दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया है. वहीं टी20 में सबसे बड़े स्कोर की अगर बात करें तो ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच का है जो 172 का है.