6 छक्कों के बाद ब्रॉड के पिता ने युवराज से कहा था- 'तुमने बेटे का करियर लगभग खत्म कर दिया'
युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़े थे. युवराज ने उस मैच में सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था, जो इस फॉर्मेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड है.
नई दिल्ली: 2007 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के लगातार 6 छक्के क्रिकेट फैंस के जहन में हमेशा के लिए रहेंगे. युवराज ने पहले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर लगातार 6 छक्के जड़े थे. अब युवराज ने बताया है कि इस मैच के बाद ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड ने युवराज से कहा कि तुमने मेरे बेटे का करियर खत्म कर दिया.
सुपर-8 स्टेज के इस मैच में 18वें ओवर के बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ ने युवराज पर कमेंट किया था और युवराज ने भी उनका जवाब दिया था. इसके बाद युवराज ने ब्रॉड पर लगातार 6 छक्के जड़ दिए. ये पहली बार था जब इंटरनेशनल टी20 मैच में एक ओवर में किसी बल्लेबाज ने 6 छक्के जड़े हों.
खुशी थी कि इंग्लैंड के खिलाफ 6 छक्के जड़े बीबीसी रेडियो के पॉडकास्ट में बात करते हुए युवराज ने इस खास ओवर के बारे में बात की. युवराज ने कहा, “फ्रेडी तो फ्रेडी है. उन्होंने मुझसे कुछ कहा और मैंने पलट कर कुछ कहा. मुझे इस बात की खुशी थी कि मैंने 6 छक्के इंग्लैंड के खिलाफ जड़े क्योंकि उससे कुछ हफ्तों पहले ही एक मैच के दौरान दिमित्री मैस्करेन्हस ने मुझ पर 5 छक्के मारे थे.”
2007 में इंग्लैंड के दौरे पर एक वनडे मैच के दौरान मैस्करेन्हस ने युवराज पर छक्कों की बरसात कर दी थी. इंग्लैंड की पारी का 50वां ओवर कराने आए युवराज के ओवर में मैस्करेन्हस ने 5 छक्के जड़ दिए थे.
युवराज ने कहा, “जैसे ही छठां छक्का जड़ा, तो तुरंत ही मैंने फ्लिंटॉफ की ओर देखा और फिर मैंने मैस्करेन्हस की ओर देखा, जो मुझे देखकर मुस्कुरा रहे थे.”
स्टुअर्ट ब्रॉड को दिया खास मैसेज युवराज ने मैच के बाद अगले दिन को याद करते हुए कहा कि मैच रेफरी और ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड उनके पास आए और कहा, “तुमने मेरे बेटे का करियर लगभग खत्म कर दिया और इसलिए अब तुम्हें एक जर्सी पर साइन करना होगा.”
युवराज ने बताया कि उन्होंने अपनी इंडिया जर्सी पर साइन किया और उस पर स्टुअर्ट के लिए एक मैसेज लिखा- “मुझे पांच छक्के पड़े थे इसलिए मुझे पता है कि कैसा महसूस होता है. इंग्लैंड के साथ भविष्य के क्रिकेट के लिए शुभकामनाएं."
युवराज ने साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड की तारीफ करते हुए कहा कि तब के ब्रॉड में और अब के ब्रॉड में फर्क है. युवराज ने ब्रॉड को दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बताते हुए कहा कि अगर किसी भारतीय गेंदबाज पर 6 छक्के पड़ते तो वो कभी इतना सफल क्रिकेटर नहीं बन पाता.
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हुए बेचैन, खो दिया वर्ल्ड कप का मेडल