भारतीय क्रिकेट के सबसे शानदार लम्हों में से एक है नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल. साल 2002 में इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए नेटवेस्ट त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में टीम इंडिया ने मुश्किल चुनौती से पार पाते हुए खिताब जीता था. उस जीत के बाद लॉर्ड्स बालकनी में कप्तान सौरव गांगुली का जर्सी लहराने वाला दृश्य भारतीय क्रिकेट के यादगार लम्हों में दर्ज हो गया. हालांकि अब युवराज सिंह ने बताया है कि उन्होंने भी उस दौरान जर्सी उतारी थी.


नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल के हीरो रहे युवराज सिंह खुलासा किया है कि जब सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स बालकनी में अपनी जर्सी उतारकर उसे लहराया था, तो उन्होंने भी अपनी जर्सी उतारी थी लेकिन किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी.


फाइनल के आखिरी ओवर में जब जहीर खान ने एंड्रू फ्लिंटॉफ की गेंद पर 2 रन लेकर भारत को जीत दिलाई तो गांगुली ने अपनी जर्सी लहरा दी. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए युवराज ने उस पल को याद किया और कहा, “मैच जीतने के बाद मैंने भी अपनी जर्सी उतारी थी लेकिन इंग्लैंड में इतनी ठंड थी कि मैंने अंदर एक और सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस कारण किसी का ध्यान मुझ पर नहीं गया.”


लड़खड़ाती टीम को संभाला था युवराज-कैफ ने


13 जुलाई 2002 को हुए इस फाइनल में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्कस ट्रेस्कोथिक और कप्तान नासिर हुसैन के शानदार शतक की मदद से 325 का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था. उस वक्त तक इतना बड़ा स्कोर किसी टीम ने चेज नहीं किया था.


भारतीय टीम को सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने शानदार शुरुआत दिलाई थी, लेकिन फिर जल्दी जल्दी भारतीय टीम ने जल्दी-जल्दी अपने 5 विकेट गंवा दिए. इसके बाद क्रीज पर युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की युवा जोड़ी ने शानदार साझेदारी की. दोनों ने छठे विकेट के लिए 121 रन जोड़े और भारत की मैच में वापसी कराई. युवराज के आउट होने के बाद कैफ ने आखिर तक डटे रहकर टीम को जीत दिलाई थी.


फाइनल के बारे में बोलते हुए युवराज ने कहा कि टीम की शुरुआत तो अच्छी रही थी, लेकिन लगातार विकेट गिरने के बाद और सचिन के आउट होने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी जोरदार जश्न मना रहे थे और भारतीय फैंस स्टेडियम से जाने लगे थे. युवराज ने कहा कि उन्होंने कैफ के साथ मिलकर तय किया कि डटकर खेलेंगे. फाइनल में 69 रन बनाने वाले युवराज ने अपनी और कैफ की 87 रन की पारियों को करियर की सबसे शानदार पारी बताया.


इंजमाम उल हक ने कहा- फिक्सिंग के आरोपी रह चुके सलीम मलिक को मिले दूसरा मौका